
महराजगंज में दो थानों की पुलिस ने पकड़े 4 शातिर बाइक चोर, 10 बाइक हुई बरामद, चोरी कर नेपाल में लगाते थे ठिकाने
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में एसपी के द्वारा चलाए जाने वाले अभियान ऑपरेशन वज्र के तहत जिले में 2 थानों पर चोरी के दस बाइक पकड़े गए हैं। निचलौल और बरगदवा पुलिस ने 10 बाइक के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें से दो टॉप टेन अपराधी भी हैं। बताया जा रहा है की बरगदवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेपाली बाइक चोर को गिरफ्तार किया जिसकी निशानदेही पर नेपाल बॉर्डर से सटे 06 चोरी की बाइक बरामद हुई तो वहीं निचलौल पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल फोन बरामद हुआ। एडिशनल एसपी आतिश सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों ने बताया कि वह आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर नेपाल बेचने का काम करते थे पुलिस ने चारों शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है ।
बरामद की गई बाइक का ब्यौरा
UP53EC1742 हिरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला चेचिस नं0 MBLHAW12XNHJ34881,
UP53DY1583 हिरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला चेचिस नं0 MBLHAW126MHE76136,
वाहन सं0 UP57BF5592 हिरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला चेचिस नं0 MBLHAW122NHE74188,
वाहन सं0 UP57AF0374 हिरो स्प्लेंडर प्रो चेचिस नं0 MBLHA10BFEHJ10617,
वाहन सं0 लू36प8254 सुपर स्प्लेंडर चेचिस नं0 MBLJAR032H9J38386 उक्त वाहन के चेचिस नं0 को ईचालान एप्प के माध्यम से जांच किया गया तो सही नं0 UP42AN6081,
वाहन सं0 UP55R7115 सुपर स्प्लेंडर चेचिस नं0 MBLJA05EGA9M07509 जिसको ई-चालान एप्प माध्यम से देखा गया तो सही नं0 UP53AV0144 निकला। मोटर साईकिल संख्या - UP 56AL 2787 सी डी डिलक्स, मोटर साईकिल संख्या MH 04HE 4406 बजाज पल्सर, मोटर साईकिल संख्या - UP 56 AU 9024 बजाज पल्सर,मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट इंजन न० – AF9EP1110481, चेचिस नम्बर MD625AF97P1E10459 TVS रेडर है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल